Jal hai to kal hai hindi summary
Answers
Answer:
जल है तो कल है निबंध
जहां जल होता है जीवन वही होता है जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है। हमारी धरती ही एक ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव हो सका है क्योंकि इस ग्रह पर जल और जीवन को संभव बनाने वाली सभी जरूरी चीजें मौजूद है। किंतु अन्य ग्रह जैसे बुध, शुक्र और मंगल पर जीवन संभव नहीं है क्योंकि इन ग्रहों पर जीने लायक जरूरी चीजें नहीं है जैसे के शुद्ध पानी यह सभी ग्रह किसी बंजर जमीन के समान है क्योंकि वहां जल नहीं मिलता इसलिए जल जीवन के लिए बहुत जरूरी है साथ ही साथ यह वातावरण को भी शुद्ध बनाता है।
जल एक ऐसा जीवनदाई तरल पदार्थ है जिसके स्पर्श से बुरी तरह से बीमार इंसान भी उठ खड़ा हो जाता है और उसे एक नया जीवन प्राप्त हो जाता है पानी के बिना तो किसी भी प्रकार की जीवन की कल्पना ही नहीं हो सकती है यह कुदरत द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है जिसे हमें सभी को संभाल कर और इसकी बचत करनी चाहिए पीने, नहाने- धोने सफाई करने बर्फ जमाने में जल की जरूरत पड़ती है पानी का प्रयोग मनोरंजन के लिए, आग बुझाने, होली रंग खेलने आदि में भी होता है नाव चलाने, मछलियां पकड़ने और तैरने आदि में भी जल का इस्तेमाल होता है क्योंकि यदि जल नहीं होता तो मछलियां भी नहीं होती।
Hope this answer will help you
please mark me as brainliest
Answer:
जहां जल होता है जीवन वही होता है जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है। हमारी धरती ही एक ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव हो सका है क्योंकि इस ग्रह पर जल और जीवन को संभव बनाने वाली सभी जरूरी चीजें मौजूद है। किंतु अन्य ग्रह जैसे बुध, शुक्र और मंगल पर जीवन संभव नहीं है क्योंकि इन ग्रहों पर जीने लायक जरूरी चीजें नहीं है जैसे के शुद्ध पानी यह सभी ग्रह किसी बंजर जमीन के समान है क्योंकि वहां जल नहीं मिलता इसलिए जल जीवन के लिए बहुत जरूरी है साथ ही साथ यह वातावरण को भी शुद्ध बनाता है।
जल एक ऐसा जीवनदाई तरल पदार्थ है जिसके स्पर्श से बुरी तरह से बीमार इंसान भी उठ खड़ा हो जाता है और उसे एक नया जीवन प्राप्त हो जाता है पानी के बिना तो किसी भी प्रकार की जीवन की कल्पना ही नहीं हो सकती है यह कुदरत द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है जिसे हमें सभी को संभाल कर और इसकी बचत करनी चाहिए पीने, नहाने- धोने सफाई करने बर्फ जमाने में जल की जरूरत पड़ती है पानी का प्रयोग मनोरंजन के लिए, आग बुझाने, होली रंग खेलने आदि में भी होता है नाव चलाने, मछलियां पकड़ने और तैरने आदि में भी जल का इस्तेमाल होता है क्योंकि यदि जल नहीं होता तो मछलियां भी नहीं होती।