Jal he jevan hea poem hindi
Answers
Answered by
1
जल ही जीवन है इस जग में ,
जल ही जीवन है I
मछली मेढक कछुवे गेंडे , पानी पर हैं आश्रित I
पौधे लता बेल फसलें सब, जल पर हैं आधारित I
जल बिन बचती न हरियाली ,मुरझाते उपवन हैं I
जल ही जीवन है इस जग में , जल ही जीवन है I
बादल मीठा जल बरसाते , जल अमृत सा होता I
पर गंदे नाले में जाकर , वह है दूषित होता I
तालाबों में संचित कर लो, बरस रहा सावन है I
जल ही जीवन है इस जग में , जल ही जीवन है I
जल न होगा तब क्या होगा ,सोचो गहराई से I
जीवन की रक्षा करना है , सबको चतुराई से I
एक बूँद भी व्यर्थ न जाये , लेना यह प्रण है I
जल ही जीवन है इस जग में , जल ही जीवन है I
जल ही जीवन है I
मछली मेढक कछुवे गेंडे , पानी पर हैं आश्रित I
पौधे लता बेल फसलें सब, जल पर हैं आधारित I
जल बिन बचती न हरियाली ,मुरझाते उपवन हैं I
जल ही जीवन है इस जग में , जल ही जीवन है I
बादल मीठा जल बरसाते , जल अमृत सा होता I
पर गंदे नाले में जाकर , वह है दूषित होता I
तालाबों में संचित कर लो, बरस रहा सावन है I
जल ही जीवन है इस जग में , जल ही जीवन है I
जल न होगा तब क्या होगा ,सोचो गहराई से I
जीवन की रक्षा करना है , सबको चतुराई से I
एक बूँद भी व्यर्थ न जाये , लेना यह प्रण है I
जल ही जीवन है इस जग में , जल ही जीवन है I
Similar questions