Jal hi jeevan hai in Hindi nibandh
Answers
Answered by
15
Jal Hi Jeevan Hai essay– जल ही जीवन है जल के बिना जिन्दगी की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। हमें सभी को ज्ञात है के जल हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है यह जानने के बावजूद भी हम पानी (Water) की बचत करना भूल जाते हैं और जरूरत से ज्यादा पानी की बर्बादी करते रहते हैं न जाने मूंह धोते समय नल को जिओं ही खुला छोड़ देते हैं और कार को धोते समय कितना मूल्यवान पानी बर्बाद कर देते हैं। किताबी ज्ञान को हम में से बहुत कम ही अपनी जिंदगी में अपनाते हैं और आज इसका नतीजा है के विश्व के सामने पानी की किल्लत उत्पन्न हो रही है।
हमारी पृथ्वी में 71% पानी है परन्तु फिर भी पीने योग्य पानी एक सीमित मात्रा में है। जिस पानी का मानव ने अब तक खुले आम इस्तेमाल किया है। तालाबों , नदियों और झरनों को हम पहले ही गंधले पदार्थों से बर्बाद कर चुके हैं जो कुछ बचा है उसे बिना परवाह किए बर्बाद किए जा रहे हैं। बात सीधी सी है के पानी की कीमत को हम आज भी समझ नहीं पा रहे हैं। कहते हैं ना पानी की असली कीमत तो वही आदमी बता सकता है जो रेगिस्तान की तपती धूप से निकल कर आया हो। संसार के 10 व्यक्तियों में से 2 को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पाता।
हमारी पृथ्वी में 71% पानी है परन्तु फिर भी पीने योग्य पानी एक सीमित मात्रा में है। जिस पानी का मानव ने अब तक खुले आम इस्तेमाल किया है। तालाबों , नदियों और झरनों को हम पहले ही गंधले पदार्थों से बर्बाद कर चुके हैं जो कुछ बचा है उसे बिना परवाह किए बर्बाद किए जा रहे हैं। बात सीधी सी है के पानी की कीमत को हम आज भी समझ नहीं पा रहे हैं। कहते हैं ना पानी की असली कीमत तो वही आदमी बता सकता है जो रेगिस्तान की तपती धूप से निकल कर आया हो। संसार के 10 व्यक्तियों में से 2 को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पाता।
Similar questions