Hindi, asked by Akaskl, 10 months ago

जल जीवन हरियाली पर निबंध

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

पटना, भुवनेश्वर वात्स्यायन। मामला न हिसाब देने का था और न किसी के किस्से पर कटाक्ष का। बस यह बताना था कि किस तरह से आपकी जिंदगी खतरे में है। यह खतरा न तो आंतरिक है और न ही बाहरी बल्कि यह पर्यावरण पर उत्पन्न खतरे से है। जल खत्म हो रहा और खत्म हो रही हरियाली तो फिर ऐसे में किस तरह से बचेगा जीवन। जल-जीवन-हरियाली यानी अगर जल और हरियाली है तभी जीवन है। पूरे बिहार में विगत एक महीने से कोरस होता रहा जल-जीवन-हरियाली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा शुक्रवार को मुंगेर में पड़ाव पा गई। विगत तीन दिसंबर को उन्होंने जल-जीवन-हरियाली यात्रा शुरू की थी जो सात चरणों में चली। अब इसी महीने 19 को इस मुद्दे पर मानव श्रृंखला बनाई जानी है।

.

Similar questions