जल जीवन की प्रथम आवशकता है
पर
अनुछेद लिखे
please help me
Answers
जल ही जीवन है इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है क्योकि धरती पर अभी जीवित प्राणियों के लिए जल अमृत के समान है। जब के बिना धरती के किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है। हमारी धरती पर वैसे तो ७०% जल ही है। लेकीन मनुष्य के लिए पीने लायक केवल २१६ ही है म जो की हमें भूमिगत, नदियों, तालाबों और वर्षा के पानी से उपलब्ध होता है। लेकीन दिनी दिन वर्षा की कमी के कारण भूमिगत जल में कमी आ गई है जिसके कारण पूरे विश्व में पानी की किल्लत हो गई है। और अगर इसी तरह जल का दुरुपयोग होता ह रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जल की कमी से पूरी पृथ्वी तबाह हो जाएगी। पृथ्वी पर से जीवन का नामो निशान मिर जाएगा | बात सीधी सी है के पानी की कीमत को हम आज भी समझ नहीं पा हैं। कहते हैं जा पानी की असली कीमत तो वही आदमी बता सकता है जो रेगिस्तान की तपती धूप से निकल कर आया हो । संसार के १० व्यक्तियों में से २को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पाता | पानी की किल्लत के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए २२ मार्च को विश्व पानी दिवस मनाया जाता है। हमें प्रकृति के संसाधनों को दूषित होने से बचाना है और पानी को व्यर्थ ना गवाएं यह प्रण लेना चाहिए और उसका पालना भी करना चाहिए।