Hindi, asked by parthapal3727, 9 months ago

Jal jamav ki samasya ko thik karne hetu patra hindi

Answers

Answered by anushreesharma030
0

Answer:

सेवा में,

अध्यक्ष ,

लखनऊ नगरपालिका परिषद्

दिनांक 19-02-2017

विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान लखनऊ नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।

धन्यवाद।

राम सिंह

राजाजीपुरम , लखनऊ।

Similar questions