Chemistry, asked by majumder5973, 10 months ago

जल की अस्थायी एवं स्थायी कठोरता के क्या कारण हैं? वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by intelligentpriya
4

Answer:

Here is your answer.....

जल की कठोरता दो प्रकार की होती है- अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness) एवं स्थायी कठोरता (Permanent Hardness)। जल में अस्थायी कठोरता कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट एवं कार्बोनेट लवणों के कारण होती है जिसे उबालकर दूर किया जा सकता है।।।

If you like it.....

then,

Please mark me as a brainlist......

Answered by Dhruv4886
6

जल की अस्थायी एवं स्थायी कठोरता के का कारण वर्णन कीया गया है –  

• पानी में स्थायी और अस्थायी कठोरता पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम लबन के घुलने की वजह से होता है।

• जब पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम के घुलनशील बाई-कार्बोनेट लबन, जैसे MgHCO_3 उपस्थित रहता है, तब पानी में अस्थायी कठोरता देखा जाता है। जिसे उबालकर दूर किया जा सकता है।

• जब पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम के घुलनशील क्लोराइड लबन, जैसे MgCl_2 उपस्थित रहता है, तब पानी में अस्थायी कठोरता देखा जाता है। जिसे उबालकर दूर नही किया जा सकता है।

Similar questions