Science, asked by pwnkmr0623, 4 months ago

जल का अवशोषण मुख्यतः किस अंग द्वारा होता है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ जल का अवशोषण मुख्यतः किस अंग द्वारा होता है​ ?

जल का अवशोषण मुख्यता बृहदांत्र यानि बड़ी आँत में होता है।

बृहदांत्र जिसे बड़ी आंत कहा जाता है, वो शरीर में जठर तंत्र और पाचन तंत्र का अंतिम भाग होती है। ये लगभग डेढ़ मीटर लंबी होती है। इसका मुख्य कार्य जल व लवणों अवशोषण करना है। ये क्षुद्रांत्र की अपेक्षा कम लंबी होती है। क्षुद्रांत्र से पचा भोजन इसमें ही आता है, जहाँ भोजन का शेष अवशोषण होकर मलाशय में भेज दिया जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions