जल की कमी वाले क्षेत्र में सिचाई की कौन -सी तकनीक अपनाई जाती हैं ?
Answers
✳️✳️
नई तकनीकी से पानी बचा रहे चीन के किसान,
कार्ड स्वैप करिए, पानी खेतों में पहुंच जाएगा
➡️चीन एक पानी की कमी वाला देश है। चीन में प्रतिव्यक्ति के हिसाब पर्याप्त पानी नहीं है। यहां प्रति व्यक्ति जल संसाधन वैश्विक औसत के एक चौथाई या 2,100 घन मीटर है। ऐसे में जब पानी की सप्लाई दूर-दराज इलाकों में की जाती है और जलवायु परिवर्तन होता है तो पानी की समस्या और विकराल रूप ले लेती है। बावजूद इसके चीन ने ऐसी तरकीब इजाद की है जिससे किसानों को समुचित पानी तो मिल ही रहा है साथ ही पानी की बर्बादी भी रुक रहा है। चीन ने वर्ल्ड बैंक की सहायता से कई प्रांतों में कार्ड स्वैप के जरिए पानी लेने की सुवधा शुरू की है। इसके तहत आपको आपके जरूरत के हिसाब पानी दिया जाएगा साथ पानी की बर्बादी भी रोकी जा रही है। सिंचाई से होने वाला कृषि कार्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और इस पर लगभग 50 प्रतिशत आबादी आश्रित है। चीन कुल पानी का 60 प्रतिशत हिस्सा सिंचाई में प्रयोग करता है। सिंचाई में पानी की बर्बादी रोकने और पानी की सही मात्रा सुनिश्चित करने के लिए चीन वर्ल्ड बैंक की मदद से योजना चला रहा है।
✴️ऐसी जगहों पर बरसात के पानी को संरक्षित (Water harvesting) करके भी खेतों की सिचाईं की जाती है ।
#bebrainly
✌️