Hindi, asked by mayank178987, 2 months ago

जल के निर्माण व अस्तित्व-चक्र कम वणाि।​

Answers

Answered by madeducators3
3

जल के निर्माण व अस्तित्व-चक्र

Explanation:

भूमि सतह के समीप के भूजल को पौधे लेते है । कुछ भूजल का नदियों तथा झीलों से रिसाव हो जाता है तथा सतह पर झरने के रूप में प्रवाह होता है । पौधे भूजल को ग्रहण करते हैं तथा अपनी पत्तियों से वाष्‍पन उत्‍सर्जन या भाप में परिवर्तित करते हैं । कुछ भूजल भूमि में बहुत गहराई में चला जाता है और बहुत लम्‍बे समय तक वहां रहता है ।

  • सूरज की गरमी पानी/जल चक्र को कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है  
  • सूरज समुद्र से पानी को भाप बना कर पानी की बूंद में बदल देता है  
  • यह न दिखने वाली भाप वातावरण में ऊपर जाती है जहां वायु ठण्‍डी है  
  • पानी की भाप ठंडी हो कर संघनन बादलों में बदल जाती है  
  • ज्‍वालामुखी भाप बनाते हैं जोकि बादलों का निर्माण करते हैं
  • वायु तरंगें बादलों को पृथ्‍वी के चारों तरफ ले जाती हैं  
  • बादलों के रूप में बनी जल की बूंदे, जोकि बारिश (वर्षा या बर्फ) के रूप में धरती पर गिरती है ।  
  • ठण्‍डी जलवायु में, वर्षण हिम, बर्फ और ग्‍लेशियर का निर्माण करती हैं

Similar questions