Science, asked by babulaldangihp1234, 1 month ago

जल में से रंग को किस विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है?​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ जल में से रंग को किस विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है ?​

✎... जल में से रंग को पृथक करने के लिए क्रोमेटोग्राफी विधि का उपयोग किया जाता है।

इस विधि का प्रयोग करके जल में विलेय पदार्थों को जल से पृथक किया जाता है। इस तकनीक का उपयोग जल से रंगों को अलग करने में किया जाता है। इस विधि के अंतर्गत जब रंग मिले जल में फिल्टर पेपर डालते हैं। फिल्टर पेपर को निचले सिरे से डाला जाता है। जैसे ही जल ऊपर पेपर की ओर चढ़ने लगता है तो यह रंग के कणों को भी अपने साथ ले आता है। रंग वाले घटक जो कि जल में अधिक घुलनशील होते हैं, वे तेजी से ऊपर उठते हैं। इस प्रकार जल से रंगों को अलग किया जा सकता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by LAKSHYAJAIN2
0

जल में से रंग को छानने द्वारा पृथक किया जाता है।

Attachments:
Similar questions