Hindi, asked by mkbalyan1972, 9 months ago

जल और बादल के बीच संवाद 100 शब्द

Answers

Answered by shishir303
6

                       ।। जल और बादल के बीच संवाद ।।

जल : मित्र बादल! कहाँ जा रहे हो? मुझे भी अपने साथ ले चलो।

बादल : कैसी बात करते हो, मित्र जल!  तुम्हारे बिना तो मेरा अस्तित्व ही नहीं है। तुम्हारे बिना मैं कैसे कहीं जा सकता हूँ।

जल : अरे मित्र! मैं तो मजाक कर रहा था। मैं जानता हूँ मेरा और तुम्हारा दिया-बाती जैसा साथ है।

बादल : हाँ मित्र! आज कहीं दूर जाकर बरसने का मन कर रहा है।

जल : तो फिर चलो निकल चलते हैं।

बादल : हाँ मित्र! तुम जल्दी से मेरे अंदर समा जाओ और फिर हम उड़ चलें, दूर कहीं बरसने के लिए।

जल : आता हूँ, मित्र।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वृक्ष और पक्षी (कोयल) के बीच संवाद

https://brainly.in/question/11278009

═══════════════════════════════════════════

एक एलियन से साथ बिताया गया एक दिन और उससे संवाद

https://brainly.in/question/6672918

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions