Biology, asked by daraa2899, 1 month ago

जल और एसीटोन के मिश्रण में से कौन सा पदार्थ पहले पत्रक होगा और क्यों​

Answers

Answered by shishir303
47

¿ जल और एसीटोन के मिश्रण में से कौन सा पदार्थ पहले पृथक होगा और क्यों​ ?

✎... जल और एसीटोन के मिश्रण में एसीटोन पहले पृथक होगा। जल का क्वथनांक 100°C होता है, जबकि एसीटोन का क्वथनांक 56°C होता है, इसलिए जब आसवन विधि द्वारा पृथक्करण प्रक्रिया अपनाई जाती है तो फ्लास्क में तापमान 56°C होते ही ऐसी एसीटोन पृथक होने लगता है और जिसे संघनक द्वारा पुनः ठंडा करके द्रव में परिवर्तित कर अलग कर लिया जाता है। इस तरह जल और एसीटोन के मिश्रण में एसीटोन पहले पृथक होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions