Hindi, asked by syedasara515, 3 days ago

जल और मानव-जीवन का संबंध अत्यंत घनिष्ठ है । वास्तव में जल ही जीवन है । विश्व की प्रमुख संस्कृतियों का जन्म बड़ी-बड़ी नदियों के किनारे ही हुआ है । बचपन से ही हम जल की उपयोगिता, शीतलता और निर्मलता के कारण उसकी ओर आकर्षित होते रहे हैं । किन्तु नल के नीचे नहाने और जलाशय में डुबकी लगाने में ज़मीन-आसमान का अंतर है । हम जलाशयों को देखते ही मचल उठते हैं, उसमें तैरने के लिए । स्वच्छ और शीतल जल में तैरना तन को स्फूर्ति ही नहीं मन को शांति भी प्रदान करता है |
प्रश्न : 12. बड़ी-बड़ी नदियों के किनारे किनका जन्म हुआ है ? 13. 'ता' प्रत्यय वाले शब्द ढूँढ़कर लिखिए। 14. पानी से क्या-क्या लाभ हैं ? 15. आकर्षित - वाक्य प्रयोग कीजिए 16. इस अनुच्छेद से आपको क्या पता चलता है ? ​

Answers

Answered by fireangel97
2

12. विश्व की प्रमुख संस्कृतियों का जन्म बड़ी बड़ी नदियों के कि

ही हुआ है।

13. निर्मलता

14.*कब्ज और सिरदर्द को रोकता है।

* लाए बनाने में मदद करता है।

* वजन घटाने को बढ़ावा देता है

* उत्सर्जन में मदद करता है।

15. मुलिया का मन कभी उसकी और इतना आकर्षित त हुआ था।

16. हमें पानी बचाना चाहिए।

Similar questions