जल पूर्णमें कौन सा समास है और समास विग्रह करें
Answers
Answer:
जल से पूर्ण ...तत्पुरुष समास होता है
जलपूर्ण में कौन सा समास है और समास विग्रह करें
जलपूर्ण का समास विग्रह इस प्रकार होगा :
जलपूर्ण : जल से पूर्ण
समास भेद : तत्पुरुष समास
व्याख्या :
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस पद में द्वितीय पद प्रधान हो, वहां तत्पुरुष समास होता है।
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
समास के छः भेद होते हैं :
अव्यवीभाव समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारण्य समास
बहुव्रीहि समास
द्विगु समास
द्वंद्व समास
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/30577162
वृक्षोपरि समास विग्रह?
https://brainly.in/question/18097596?msp_srt_exp=5
जीवन भर का समस्त पद बनेगा?