Science, asked by sabirali988899, 1 month ago

जल प्रदूषण को कम करने के लिए निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए। (a) नदी में कपड़े धोने (b) जानवरों को नदी में नहलाना (c) जल निकायों में निर्वहन से पहले सीवेज का उपचार (d) नदी के किनारे कचरा फेंकना​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प है...

➲ (c) जल निकायों में निर्वहन से पहले सीवेज का उपचार

✎... जल प्रदूषण को कम करने के लिए ऊपर दिए गए विकल्पों में से तीसरा विकल्प सही होगा। अर्थात जल निकायों में निर्वहन से पहले सीवेज का विचार करना होगा।

नदी में कपड़े धोने से, जानवरों को नदी में नहलाने से अथवा नदी के किनारे कचरा फेंकने से जल प्रदूषण कम नहीं होगा, बल्कि जल प्रदूषण बढ़ेगा यानि यह तीनों कार्य जल प्रदूषण को बढ़ाने वाले कार्य हैं।

जल निकायों में निर्वहन से पहले सीवेज का उपचार करने से जल में उपस्थित गंदगी को दूर किया जाता है, जिससे जल का प्रदूषण कम होता है और जल स्वच्छ एवं उपयोग लायक बनता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mandeepkhalar
2

Answer:

c

Explanation:

जल निकायों में निर्वाहन से पहले सीवरेज का उपचार सही उत्तर है |

hope it helps you .

mark as brainlist.

Similar questions