Biology, asked by anshikapjs5762, 1 year ago

जल प्रदूषण के मुख्य दुष्प्रभाव कौन से हैं?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

=> जल में O2 की कमी होने से पादप व प्राणियों की मृत्यु हो जाती है।

=> अशुद्ध जल से टाइफॉइड, पेचिस, पीलिया व मलेरिया रोग उत्पन्न हो जाते हैं।

=> मानव मलमूत्र द्वारा संदूषित मिट्टी के संसर्ग में आने पर हुकवर्म (Hookworm) का संक्रमण हो सकता है।

=> प्रदूषित जल से नहाने पर अनेक प्रकार के त्वचा रोग तथा वाईल रोग (Weil’s disease), सिस्टोसोम का रोग हो सकता है।

=> DDT व BHC से संक्रमित जल को पीने से गर्भवती महिला का गर्भपात हो सकता है, गर्भस्थ शिशु में विकृतियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। ये अविघटनीय प्रदूषके एक बार खाद्य श्रृंखला में प्रवेश करने के उपरान्त इसकी मात्र प्रत्येक आगामी स्तर में सघनता से बढ़ती जाती है। इस परिघटना को जैवआवर्धक (Bio magnification) कहते हैं।

follow me !

Answered by KarunaAnand
1

Answer:

जल प्रदूषण के बहुत सारे दुष्प्रभाव हैं

Explanation:

  • पौधों और जानवरों पर जल प्रदूषण बढ़ता जा रहा है ।

  • जलीय पौधों के वृद्धि पर प्रभाव पड़ता है ।

  • जलीय जंतुओं पर जल प्रदूषण का दुष्प्रभाव पड़ता है ।

  • जल प्रदूषण के कारण प्रकृति की सुंदरता नष्ट हो रही है ।

  • दूषित जल ना केवल पीने के लिए बल्कि कृषि परियोजनाओं के लिए दुष्प्रभाव शाली है ।

  • प्रदूषित जल की जगह से नदियों एवं झीलों की सुंदरता भी खत्म होते जा रही है ।
Similar questions