Social Sciences, asked by av0693693, 2 months ago

जल प्रदूषण क्यों होता है ? इसको कैसे रोका जा सकता है।
मुझे कृपया उत्तर दे ।​

Attachments:

Answers

Answered by sarojhpgcl
2

Answer:

जल प्रदूषण का मुख्य कारण मानव या जानवरों की जैविक या फिर औद्योगिक क्रियाओं के फलस्वरूप पैदा हुये प्रदूषकों को बिना किसी समुचित उपचार के सीधे जल धारायों में विसर्जित कर दिया जाना है। जल में विभिन्न प्रकार के हानिकारक पदार्थों के मिलने से जल प्रदूषण होता है।

Explanation:

वर्षा के जल में हवा में उपस्थित गैसों और धूल के कणों के मिल जाने आदि से उसका जल जहाँ भी जमा होता है, वह जल प्रदूषित हो जाता है। इसके अलावा [ज्वालामुखी] आदि भी इसके कुछ कारण हैं। जब कुछ अपशिष्ट पदार्थ भी इसमे मिलते हैं तब भी ये जल प्रदुषित हो जाता है ।

Similar questions