जल प्रदूषण पर अनुच्छेद लेखन
write a paragraph in hindi on water pollution
Answers
Answer:
जल–प्रदूषण पर अनुच्छेद | Paragraph on Water Pollution in Hindi!
जल को जीवन माना जाता है । जल क अभाव में जीव – समुदाय जीवित नहीं रह पाएगा । जल का उपयोग हम पीने, नहाने, सिंचाई करन तथा साफ-सफाई में करते हैं । इन कार्यों के लिए हमें स्वच्छ जल की आवश्यकता होती है । लेकिन इन दिनों हमारे उपयोग का जल प्रदूषित हो गया है । जल में अनेक प्रकार के गंदे तत्व घुल-मिल गए हैं । नालों का गंदगी, प्लास्टिक, सड़े – गले पदार्थ, कीटाणुनाशक आदि मिलने से जल की गुणवत्ता में बहुत कमी आ गई है । गंदे – जल में हानिकारक कीटाणु होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को क्षति पहुंचाते हैं । अत: हमे जल को प्रदूषित नहीं करना चाहिए । जल के भंडारों में ऐसा कोई पदार्थ नहीं छोड़ना चाहिए जिससे यह गंदा होता हो । नदियों की सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए । जल – प्रदूषण के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलानी चाहिए । जल को अमृत कहा गया है इसलिए इसकी स्वच्छता को बनाए रखना हमारा – कर्त्तव्य है ।