Hindi, asked by artichavhan83, 1 month ago

जल प्रदूषण रोकने के लिए कोई दो कारण बताइए​

Answers

Answered by sumansimawat85
0

Answer:

घरों से निकलने वाले मलिन जल एवं वाहित मल को एकत्र करके संशोधन संयंत्रों में पूर्ण रूप से शोधन के उपरान्त जलस्रोत में विसर्जित किया जाय।

2. तालाब, पोखरों इत्यादि के चारों ओर दीवार बनाकर विभिन्न प्रकार की गंदगियों को रोका जाय तथा साथ ही साथ उनमें नहाने, कपड़े धोने आदि पर भी रोकथाम करनी चाहिये।

3. जल स्रोतों के निकट स्थापित उद्योगों के निःसृत जल का संशोधन कर उन्हें पुनः जलस्रोतों में विसर्जित किया जाय तथा भविष्य में जलस्रोतों के निकट उद्योगों की स्थापना पर प्रतिबन्ध लगाया जाय।

4. समय-समय पर प्रदूषित जलाशयों के आधार पर एकत्रित अनावश्यक गन्दगी व कीचड़ों को बाहर निकाला जाना चाहिये।

5. सबसे प्रमुख जनसाधारण के मध्य जल के प्रदूषण के कारणों, दुष्प्रभावों व रोकथाम की विधियों के विषय में जागरूकता बढ़ानी होगी, क्योंकि सर्वाधिक प्रदूषण मानव द्वारा होता है, अतः मनुष्य वर्ग में इस प्रकार का संदेश प्रेषित कर कुछ हद तक जल के प्रदूषण को नियन्त्रित किया जा सकेगा।

वर्तमान में सरकारी तंत्रों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपर्युक्त विधियों का पालन तो किया जा रहा है, लेकिन केवल औपचारिकताओं का ही अधिक निर्वाह हो रहा है, ऐसे में आने वाले समय को दृष्टि में रखते हुए इन संस्थाओं को चाहिये कि वे अपनी क्रियाविधि में पारदर्शिता लायें एवं अनुशासन को कायम रखें ताकि भविष्य में जल प्रदूषण को रोका जा सके।

Explanation:

hope it will help

Answered by karanghodake428
0

Explanation:

जल प्रदुशन रोकने के पर्याय:

१. पाणि मे कचरा ना डाले, उससे मछलीयों को ना हानी होगी और ना पाणि गंदा होगा |

२. पाणी को साफ -सुथरा रखे

Similar questions