जल प्रदाय में हो रही अनियमितता के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय को एक शिकायती पत्र तैयार कीजिए
Answers
Answer:
HomeApplication Writingमुहल्ले/नगर की सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को एक पत्र लिखें | Letter to the municipal president for cleaning the city
मुहल्ले/नगर की सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को एक पत्र लिखें | Letter to the municipal president for cleaning the city
Admin
नमस्ते! दोस्तों Howtosawal.Com पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम सीखेंगे की मुहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र कैसे लिखते हैं। जिसकी मदद से आप अपने नगर में मौजूद गंदगी को साफ करवाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष महोदय से अनुरोध कर सकते हैं, जिससे वह आपकी परिस्थिति को समझकर उचित कार्यवाही कर सके।
letter for cleaning city to municiple party
मुहल्ले/नगर की सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को एक पत्र लिखें।
Write a letter to the municipal president for cleaning the city In Hindi
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
नगरपालिका परिषद
मुंगेर, बिहार
विषय : नगर की सफाई हेतु आवेदन पत्र
महोदय
निवेदन है कि मैं वार्ड संख्या "H11" मोहल्ला Abc नगर का निवासी हूं। इस मोहल्ले में सभी जगह गंदगी मिलना सामान्य बात हो गई है। जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आवारा पशु इस ढेर को बिखेर कर क्षेत्र की दृश्य को नुकसान पहुंचा रही है। नालियों में अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू फैलने की आशंका है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर की स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दें। सफाईकर्मी पूरे सप्ताह में केवल 1 दिन ही काम करते हैं, और ऐसा तभी हो पाता है, जब उनके कार्य का निरीक्षण करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि इस मोहल्ले की उपयुक्त समस्याओं पर नजर रखते हुए मोहल्ले की सफाई का प्रबंध की जाए।
दिनांक :
भवदीय
अंकित तिवारी
मोहल्ला :
वार्ड संख्या :
पता :
Answer:
please mark me brainlist