जल परिवहन के प्रमुख साधन कौन कौन से है
Answers
जल परिवहन के अनेक प्रमुख साधन होते हैं, जिनमें नाव, स्टीमर, पानी का जहाज आदि सबसे प्रमुख साधन हैं।
नाव और पानी के जहाज जल परिवहन का सबसे प्रचलित साधन हैं।
नाव जल परिवहन का छोटा साधन है, जबकि जहाज जल परिवहन के लिए बड़ा साधन है।
नाव जल परिवहन का एक सबसे पुराना और प्रचलित साधन है, जो नदियों, तालाबों, झीलों आदि में जल परिवहन के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
पानी का जहाज जलपरिवहन का सबसे उपयोगी और प्रचलित साधन है। पानी के जहाज द्वारा ही विदेशी व्यापार संपन्न हो पाता है। विदेशी व्यापार हेतु माल आयात निर्यात के लिए पानी का जहाज सबसे सबसे उत्तम और सस्ता साधन होता है। ये समुद्री मार्ग में प्रचलित सबसे लोकप्रिय और उपयोगी साधन है। विदेशी व्यापार के कारण ही बंदरगाहों का विकास होता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सबसे तीव्रतम परिवहन कौन-सा है?
https://brainly.in/question/12917888
═══════════════════════════════════════════
सीमांत सड़कों के महत्त्व बताइए?
https://brainly.in/question/12917890
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
HELLO DEAR,
जल परिवहन का मतलब है जल के द्वारा याताया, और यह संभव है अनेक प्रकार की संसाधनों से जैसे कि नाव, पानी का जहाज, आदि।
इसके द्वारा हम अनेक प्रकार के सामानों का आयात और निर्यात करते हैं, जो कि काफी कम खर्चे में संभव हो पाता है। अतः हम इसे हवाई जहाज से ना भेजकर पानी के जहाज से भेजते हैं।
I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,
THANKS.