Jal pe 10 line ka kavita pleas jaldi batao .... easy hona chahiye
Answers
Answer:
जल, पृथ्वी पर है सबसे अनमोल रत्न
इसके बगैर कुछ नहीं कर सकते यत्न
सब कुछ करता सब कुछ भरता
धरती पर जीवन इसी में चलता
अब हम इसका कर रहे दुरुपयोग
जिसके कारण जग रहे हैं, कई नए रोग
धरती के नीचे से खींच रहें हैं,
अंधाधुंध पानी,
जिससे धरती नीचे हो रही बेजानी
पानी का सदा करों सदुपयोग
आए न सूखा न कोई रोग,
Explanation:
I hope it helps you ..mark me as brainliest
जल ही जीवन है
जल से हुआ सृष्टि का उद्भव जल ही प्रलय घन है
जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है।।
शीत स्पर्शी शुचि सुख सर्वस
गन्ध रहित युत शब्द रूप रस
निराकार जल ठोस गैस द्रव
त्रिगुणात्मक है सत्व रज तमस
सुखद स्पर्श सुस्वाद मधुर ध्वनि दिव्य सुदर्शन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।
भूतल में जल सागर गहरा
पर्वत पर हिम बनकर ठहरा
बन कर मेघ वायु मण्डल में
घूम घूम कर देता पहरा
पानी बिन सब सून जगत में ,यह अनुपम धन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।
नदी नहर नल झील सरोवर
वापी कूप कुण्ड नद निर्झर
सर्वोत्तम सौन्दर्य प्रकृति का
कल-कल ध्वनि संगीत मनोहर
जल से अन्न पत्र फल पुष्पित सुन्दर उपवन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।
बादल अमृत-सा जल लाता
अपने घर आँगन बरसाता
करते नहीं संग्रहण उसका
तब बह॰बहकर प्रलय मचाता
त्राहि-त्राहि करता फिरता, कितना मूरख मन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।