Hindi, asked by surendrachodaye, 3 days ago

जल सुरक्षा(कार्यपद्धती)​

Answers

Answered by shubhamchaurasiya990
1

1. यह जांच करें कि आपके घर में पानी का रिसाव न हो ।

2. आपको जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें ।

3. पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें ।

4. मंजन करते समय नल को बंद रखें तथा आवश्यकता होने पर ही खोलें ।

5. नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ न करें ।

6. ऐसी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करें जिससे अधिक जल की खपत न हो ।

7. खाद्य सामग्री तथा कपड़ों को धोते समय नलो का खुला न छोड़े ।

8. जल को कदापि नाली में न बहाएं बल्कि इसे अन्य उपयोगों जैसे -पौधों अथवा बगीचे को सींचने अथवा सफाई इत्यादि में लाए ।

I hope ki achha lagega

Similar questions