History, asked by gudduchoudhary1983, 5 months ago

जल संरक्षण है जरूरी विषय पर जनहित का एक विज्ञापन लगभग 25 से 50 शब्दों में​

Answers

Answered by MSMAHI07
4

Answer:

जल संरक्षण का अर्थ है जल के प्रयोग को घटाना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का पुनःचक्रण (रिसाइक्लिंग) करना।

धीमी गति के शावर हेड्स (कम पानी गरम होने के कारण कम ऊर्जा का प्रयोग होता है और इसीलिए इसे कभी-कभी ऊर्जा-कुशल शावर भी कहा जाता है)![कृपया उद्धरण जोड़ें]

धीमा फ्लश शौचालय एवं खाद शौचालय. चूंकि पारंपरिक पश्चिमी शौचालयों में जल की बड़ी मात्रा खर्च होती है, इसलिए इनका विकसित दुनिया में नाटकीय असर पड़ता है।

शौचालय में पानी डालने के लिए खारे पानी (समुद्री पानी) या बरसाती पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फॉसेट एरेटर्स, जो कम पानी इस्तेमाल करते वक़्त 'गीलेपन का प्रभाव' बनाये रखने के लिए जल के प्रवाह को छोटे-छोटे कणों में तोड़ देता है। इसका एक अतिरिक्त फायदा यह है कि इसमें हाथ या बर्तन धोते वक़्त पड़ने वाले छींटे कम हो जाते हैं।

इस्तेमाल किये हुए पानी का फिर से इस्तेमाल एवं उनकी रिसाइकिलिंग:

शौचालय में पानी देने या बगीच

नली बंद नलिका, जो इस्तेमाल हो जाने के बाद जल प्रवाह को होते रहने देने के बजाय बंद कर देता है।

  1. plz mark me brainlist ok good night
Answered by parveen9739
1

Explanation:

जल है तो जीवन है

जल ही जीवन का आधार ऐसे कुछ वाक्यों का प्रयोग कर आप

विज्ञापन को फोन कर सकते हैं साथ ही एक सुंदर सा चित्र बनवा दिए बना दें इसमें जल की महत्वता दशहरी गई हो

और जिसके ऊपर कुछ मन भाभी पंक्तियां लिख दीजिए जैसे जल है तो कल है जीवन का आधार जल है जल के बिना जीवन नहीं

धन्यवाद आशा करता हूं कि आपको पसंद आया होगा

Similar questions