Hindi, asked by marempoojith9, 4 months ago

जल संरक्षण के बारे में बताइए हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by kushmita07
9

Answer:

पता .....

दिनांक .....

प्रिय छोटे भाई,

बहुत प्यार,

विषय : जल संरक्षण का महत्व

भाई कैसे हो मां - पापा कैसे हैं आशा करता हूं कि सब सकुशल होंगे भाई भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण ही जल बचाना है वर्तमान में भारत तथा दुनिया के कई बड़े देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों पीने तथा अन्य रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिये पानी के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर, पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपनी दैनिक जरूरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहे हैं हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से सम्बंधित समस्याओं को समझना चाहिए हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद एवं प्रदूषित होने से रोकना चाहिए तथा लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिये आशा करता हूं कि तुम अपना कर्तव्य बखूबी से निभाओगे

तुम्हारा बड़ा भाई ,

कुलमणि

Explanation:

Hope it's help you dear brother...!!

Similar questions