Science, asked by raghvindt, 2 months ago

जल संरक्षण के लिए क्या करना चाहिए​

Answers

Answered by chauhanginni3
2

Answer:

pani bachao pani sarakshan Ho gye g

gA

Answered by rlbhu169
3

प्रतिदिन प्रयोग किए जाने वाले जल की मात्रा को कम करना.

जल को बिना आवश्यकता के बेकार नहीं बहाना चाहिए.

आने वाली पीढ़ियों को जल का महत्व समझाना चाहिए.

धुलाई में प्रयुक्त जल को घरेलू पौधों की सिंचाई हेतु प्रयोग करना तथा जिस जल से सब्जी धुलती है उसे अपने बगीचे के पौधे में पुनः प्रयोग करना.

हमेशा प्रातः काल के समय पेड़ पौधों में पानी डाले क्योंकि इस समय वाष्पीकरण बहुत कम होता है.

बर्तन को धोने से पहले भिगोकर रखना चाहिए ताकि पानी की बचत हो सके.

बाथरूम एवं शौचालय में पानी की टपकन या पानी के रिसाव को रोकना चाहिए.

पेड़ों को पानी देते समय इतनी जल्दी पानी दे जितनी जल्दी वह पौधा पानी को सोक लें.

कृषि में टपकन सिंचाई का प्रयोग करें.

जितनी प्यास हो उतना ही जल गिलास में डालें.

घरों की छतों पर वर्षा जल का संग्रह करके इसे भूमि पर बने साफ-सुथरे गड्ढों में संग्रहित करना चाहिए.

नालियों में गंदा पानी ना छोड़ कर उसे पुनः सिंचाई में उपयोग करना चाहिए.

स्वच्छ जल में बिना बात के फिनाइल, हानिकारक डिटर्जेंट, शैंपू तथा रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

गणेश चतुर्थी पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्ति को जल में नहीं बहाना चाहिए बल्कि घर पर रखें या दूसरों को उपहार में दें.

Similar questions