Hindi, asked by honey8hgc9, 4 months ago

जल संरक्षण के उपाय के विषय से संबंधित जानकारी इकट्ठा करके लिखिए for project work ​

Answers

Answered by shawpushkar7
7

Answer:

1. हर नागरिक में जल संरक्षण हेतु जागरूकता लानी होगी।

2. हर नागरिक शावर की जगह बाल्टी में पानी भरकर स्नान करें।

3. सेविंग करते समय नल बंद रखें।

4. बर्तन धुलते समय नल के स्थान पर टब का प्रयोग करें।

5. उत्तराखंड जल संसाधन के अनुसार, ‘‘टॉयलेट में लगी फ्लश की टंकी में प्लास्टिक की बोतल में पानी भरकर रख देने से हर बार एक लीटर जल बचाया जा सकता है।

6. गाँव और शहरों में पहले तालाब हुआ करते थे जिनमें जल एकत्र रहता था जो न केवल पानी के स्तर को आस-पास बचाये रखता था बल्कि दैनिक उपयोग के काम आता था। आज गाँवों और शहरों के तालाबों को पाट कर घर बना लिये गए हैं। अतः जरूरी है कि जल संरक्षण हेतु गाँव और शहरों में तालाब फिर से खोदे जाएँ।

7. गंदे जल का सिंचाई में उपयोग करके भी जल संरक्षण किया जा सकता है।

8. वर्षा का जल छत पर संरक्षण कर उसका उपयोग करना। इसलिये छत पर पानी टंकी बनाना होगा।

9. सार्वजनिक स्थल के नल की टोटी अक्सर खराब रहती है उसकी मरम्मत कर तथा लोगों में जागरूकता लाकर हजारों लीटर पानी संरक्षित किया जा सकता है।

10. पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी है क्योंकि पर्यावरण संतुलन का सकारात्मक प्रभाव जल संरक्षण पर पड़ता है।


honey8hgc9: THANK YOU VERY MUCH SHAWPUSHKAR 7 U HELPED ME VERY MUCH
shawpushkar7: welcome
honey8hgc9: PLEASE DON'T MIND
honey8hgc9: it is a wrong message
Answered by pirviy
3

Answer:

Above one is good.use that

Explanation:

Thank You


honey8hgc9: s
Similar questions