Social Sciences, asked by Hempakash, 12 hours ago

जल संरक्षण के विभिन्न उपयोग को चित्रों के माध्यम से समझाइए

Answers

Answered by BrainlySrijanll
7

Answer:

पृथ्वी पर मंडराते पेयजल संकट से आसानी से बचने के लिए जरूरी है जल संरक्षण इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा ।

पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करना चाहिए। एक व्यक्ति के दिनभर के जूठे गिलास को धोने में 20 लीटर पानी प्रतिदिन खर्च हो जाता है, जिसे बचाया जा सकता है।

सुबह मग में पानी लेकर आधा लीटर पानी से मंजन किया जा सकता है। वहीं नल खुला रखकर मंजन करने पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 10 लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।

अगर बाल्टी में पानी लेकर मग से नहाया जाये तो 20 से 30 लीटर पानी से आराम से नहाया जा सकता है। लेकिन फव्वारें, नल चालू करके या टब में नहाने पर 50 से 100 लीटर पानी चाहिए। इस तरह एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 से 70 लीटर पानी बचा सकता है।

एक आदमी मग में पानी लेकर हाथ धोता है तो केवल दो लीटर पानी ही खर्च होगा जबकि नल खुला रखकर हाथ धोने से एक बार में 10 लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। इस तरह हम 8 लीटर पानी बचा सकते है।

पोंछा लगाकर घर धोने में केवल 10 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि पाइप से फर्श की धुलाई करने पर एक बार में 50 लीटर से अधिक पानी खर्च हो जाता है। इस तरह हम एक बार में लगभग 40 लीटर पानी बचा सकते हैं।

सब्जियों व फलों को नल के नीचे धोने से पानी व्यर्थ बह जाता है। अगर इनको किसी बर्तन में पानी लेकर धोया जाए तो पानी तो कम खर्च होगा । जल सरंक्षण तो होगा ही साथ में इस पानी का उपयोग पोंछा लगाने में किया जा सकता है।

\color{blue}{ Answered \ by \ Srijan}

Answered by itzmecutejennei
2

Answer:

जल संरक्षण के आसान उपाय अपनायें , वर्षा जल बचायें

पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करना चाहिए। ...

सुबह मग में पानी लेकर आधा लीटर पानी से मंजन किया जा सकता है। ...

अगर बाल्टी में पानी लेकर मग से नहाया जाये तो 20 से 30 लीटर पानी से आराम से नहाया जा सकता है।

Similar questions