Science, asked by ritusharma130, 4 months ago

जल संरक्षण क्यों आवश्यक है? कम से कम तीन कारणों की सूची बनाइयें।​

Answers

Answered by siddi12
1

Answer:

1. जल ‌किसानों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि वह खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग में आता है यदि पानी नहीं हुआ तो खेत सूख जाएंगे और हम भी नहीं रहेंगे।

2. जल जीवित प्राणियों के लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यदि जल नहीं हुआ तो लोग प्यास की वजह से मर जाएंगे।

3. जल संरक्षण इसलिए जरूरी है क्योंकि आजकल लोग जल का प्रयोग बहुत करते हैं जितना भी प्रयोग करते हैं उससे ज्यादा वे उसे बर्बाद करते हैं जल खाना बनाना कपड़ा धोना इन जैसे कुछ चीजों के लिए जल बहुत आवश्यक है।

# इसलिए हमें जल को बिना किसी बर्बादी के करना चाहिए और जल संरक्षण करना चाहिए। क्योंकि यह बहुत जरूरी है।

Similar questions