जल संरक्षण पर निबंध।
Answers
Hey mate this is your answer ❤️❤️❤️
जैसे की हम सब जानते हैं की जल हमें और अन्य सभी जीव जंतुओं को ही जीवन देता है। पानी के बिना इस पृथ्वी में जीना असंभव है। आज के दिन तक पृथ्वी ही एक मात्र ग्रह है जहाँ पानी है। हमें कभी भी पानी के महत्व को भूलना नहीं चाहिये और इसकी बचत करने के लिए जितना हो सके करना चाहिए।
पृथ्वी आ लगभग ज्यादातर हिस्सा पानी है परन्तु उसमें से पीने का पानी बहुत कम है। हमें उसी पीने के पानी का संरक्षण करना होगा नहीं तो पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व मिट जाएगा। पानी के बचत को एक कार्य के जैसे ना मान कर कर्त्तव्य के रूप में करना होगा।
I hope it helps you ❤️❤️❤️
Have a nice day ❤️❤️❤️❤️
Answer:
फुहारे से नहाने के बजाय बाल्टी और मग का प्रयोग करें जो प्रति वर्ष 150 से 200लीटर पानी बचायेगा। हमें हर इस्तेमाल के बाद अपने नल को ठीक से बंद करना चाहिये जो 200 लीटर पानी हर महीने बचायेगा। होली त्योहार के दौरान पानी के अत्यधिक इस्तेमाल को कम करने के लिये सूखी और सुरक्षित को बढ़ावा देना चाहिये।