Environmental Sciences, asked by lakshaydubey147, 1 month ago

जल संरक्षण से आप क्या सर्झते हैं ? जल संरक्षण िे तीन तरीिे बताओl​

Answers

Answered by malvey2784
3

जल संरक्षण का अर्थ है जल के प्रयोग को घटाना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का पुनःचक्रण (रिसाइक्लिंग) करना।

1. हर नागरिक में जल संरक्षण हेतु जागरूकता लानी होगी।

2. हर नागरिक शावर की जगह बाल्टी में पानी भरकर स्नान करें।

3. सेविंग करते समय नल बंद रखें।

4. बर्तन धुलते समय नल के स्थान पर टब का प्रयोग करें।

5. उत्तराखंड जल संसाधन के अनुसार, ‘‘टॉयलेट में लगी फ्लश की टंकी में प्लास्टिक की बोतल में पानी भरकर रख देने से हर बार एक लीटर जल बचाया जा सकता है।

Similar questions