Hindi, asked by deepikareddypedamall, 2 months ago

jal samrakshan nibandh in hindi

Answers

Answered by nazmashaikhshaikh588
0

Answer:

I don't know okkkkkkkkkkkkkkkkkk

Answered by Anonymous
0

Answer:

Explanation:

आज के समय में जल की कमी विकराल रूप ले रही है। और अगर ऐसा ही चलता रहा तो, आने वाले समय में इसके तो और भी गंभीर परिणाम होंगे। जल का संरक्षण हम सभी की ज़िम्मेदारी है। सभी को अपने अपने स्तर पर जल को हमेशा स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। तथा जल का दुरूपयोग करने से भी बचाने की कोशिश करनी चाहिए। विश्व के आज ज्यादातर देश जल की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से पीने के लिए स्वच्छ पानी तो क्या रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। धरती पर अगर जीवन संभव है तो उसका सबसे बड़ा स्रोत है ‘जल’। जल के द्वारा ही हम अपने जीवन के सभी कार्यों अर्थात स्नान करना, भोजन करना, पीने का पानी, फसल पैदा करना, नहाना, कपड़े धोना आदि जल के द्वारा ही निष्पादित किया जाता है। जल प्रकृति की ही देन है’ इसलिए हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम प्रकृति के इस दिए हुए वरदान को व्यर्थ ना जाने दे। जहां जितनी जरूरत हो उसका उतना ही प्रयोग करें और आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी जल का संरक्षण करें।

Dhanyavad aasha hai aapko pasand aaya dekhne ke liye bhi shukriya and mark it as brainliest

Similar questions