jal sankat par samvad
Answers
Answer:
आजादी के बाद के छः दशकों में निःसंदेह हमने बहुत विकास की गाथाएँ लिखी हैं, इसके विपरीत उसकी कीमत पर खोया भी बहुत कुछ है। यह किस तरह का विकास है कि हमारा जीवनदाता जल स्वयं संकट में पड़ गया है। जल ही नहीं हमारा राष्ट्रीय पशु ‘बाघ’ संकट में पड़ गया है।, हमारे पेड़, जंगल और पर्यावरण संकट में पड़ गए हैं और-तो-और हमारे जीवनमूल्य खतरे में पड़ गए हैं। कहीं-न-कहीं आजादी की सार संभार में हमसे भयंकर चूक अवश्य हुई है अन्यथा विकास की कीमत पर संकटों को आमंत्रित नहीं करते।
ताजे पानी की घटती उपलब्धता आज की सबसे ज्वलंत समस्या है। कहाँ तो कुछ वर्ष पूर्व यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि सन 2025 तक संसार के एक तिहाई लोग पानी के भयावह संकट से जूझेंगे लेकिन उस संभावित विषम परिस्थिति ने तो समयपूर्व अभी से दस्तक दे दी। यानि 2025 तक शायद यह संकट दो तिहाई आबादी को अपनी चपेट में ले लेगा।
जल के संकट से उबरने का सही तरीका यह है कि पानी को पानी की तरह न बहाया जाए वरन अमृत की तरह उपयोग किया जाए। माना कि मानसून पर किसी का जोर नहीं चलता इसलिए जितना भी पानी आसमान से बरसता है उसके संरक्षण के लिये पहले से खाका बनाकर ठोस रणनीति पर काम किया जाए तो संकट का हल निकल सकता है।
जल-संकट विशेषज्ञ कनाडा की माउथी बारलो लिखती हैं- 20वीं शताब्दी में वैश्विक जनसंख्या तीन गुना हो गई है लेकिन पानी का उपयोग सात गुना बढ़ गया है। सन 2030 में हमारी जनसंख्या में तीन अरब नए लोग और जुड़ चुके होंगे, तब मनुष्यों की जल आपूर्ति में 80 प्रतिशत वृद्धि की आवश्यकता होगी। कोई नहीं जानता यहाँ अतिरिक्त पानी कहाँ से आएगा?
इस अतिरिक्त जल संकट से निजात कैसे मिलेगी यह वाकई विचारणीय और चिंताजनक प्रश्न है। दुखद पहलू तो यह है कि जल तो क्या उसकी वाहिनी नदियाँ भी संकट के दोराहे पर आकर खड़ी हो गई हैं। पहले जब जनसंख्या कम थी तब गंदगी भी कम होती थी और नदियाँ अपना उपचार स्वयं कर लेती थीं लेकिन अब गंदगी की मात्रा में इतना इजाफा हो गया है कि उससे बोझिल नदियाँ स्वयं का उससे निपटने में अक्षम पाने लगी हैं। परिस्थितियाँ बिलकुल उलट गई हैं, पहले जहाँ हम नदियों से मनुहार करते थे- हे पुष्यसलिला माँ हमारे पापों को धो दो, हमारे तन मन की मलीनता धो दो, वहाँ अब नदियाँ हमसे कहने लगी हैं- बेटे मुझे गंदा मत करो, मुझे बचा लो।
जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे महती जरूरत है। भारत में करीब एक करोड़ कुएँ होंगे लेकिन उनमें से पैंतीस प्रतिशत निष्क्रिय हैं। थोड़े से प्रयासों से इन कुओं को पुनर्जीवित किया जा सकता है। भूजलस्तर गिरने का तो यह आलम है कि देश के कुछ हिस्सों में यह एक मीटर प्रतिवर्ष की दर से गिर रहा है।