Jal sanrakchan' ka mahatava batate hue apne chote bhai ka patra likhiye
Answers
Hey mate
(पता)
(दिनांक)
प्रिये छोटे भाई,
बहुत प्यार ,
विषय-जल संरक्षण का महत्व।
भाई कसे हो । माँ पापा कसे है। आशा करता हु सब ठीक होंगे। भीई भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिये जल संरक्षण ही जल बचाना है। भारत और दुनिया के दूसरे देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ ही रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिये जरूरी पानी के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर, पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपने दैनिक जरुरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहें हैं। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिये। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिये तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने को बढ़ावा देना चाहिये।
आशा करता हु आप मेरी बात पे ध्यान देंगे। माँ पापा को मेरी नमस्ते देना और उनका ध्यान रखना।
तुमारा बड़ा भाई,
तुषार,
Hope this helps you
Answer suggested by Shreyansh
Hope it will help