Jal sanrakshan conclusion
Answers
भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिये जल संरक्षण ही जल बचाना है। भारत और दुनिया के दूसरे देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ ही रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिये जरूरी पानी के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर, पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपने दैनिक जरुरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहें हैं। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिये। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिये तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने को jal samrakshan Kehte hi.
प्रकृति के द्वारा मानवता के लिये जल एक अनमोल उपहार है। जल की वजह से ही धरती पर जीवन संभव है। भारत और दूसरे देशों के बहुत सारे क्षेत्रों में पानी की कमी से लोग जूझ रहें है जबकि पृथ्वी का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है। जल की कमी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा मुश्किलों का सामना किये जाने के कारण पर्यावरण, जीवन और विश्व को बचाने के लिये जल बचाने और संरक्षण करने के लिये हमें सिखाता है।
धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है। हमें पानी की बर्बादी को रोकना चाहिये, जल का उपयोग सही ढंग से करें तथा पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें।
ईश्वर के द्वारा धरती पर हमारे जीवन के लिये जल एक अनमोल उपहार है। धरती पर जल की उपलब्धता के अनुसार हम अपने जीवन में जल के महत्व को समझ सकते हैं। धरती पर मौजूद हर चीज और सभी जीव-जन्तुओं को पानी की जरुरत है जैसे इंसान, जानवर, पेड़-पौधे, कीड़े-मकौड़े और दूसरे जीव-जन्तु। धरती पर जल का संतुलन कुछ प्रक्रियाओं के द्वारा होता है जैसे वर्षा और वाष्पीकरण। पृथ्वी का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है जबकि, बेहद कम प्रतिशत जल अर्थात् स्वच्छ जल मानव इस्तेमाल के लिये उपलब्ध है। इसलिये, साफ पानी की कमी के साथ समस्या है जो यहाँ पर जीवन को समाप्त कर सकता है।
स्वच्छ जल जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण तत्व है। इसलिये भविष्य को सुरक्षित करने के लिये हमें जल संरक्षण की आवश्यकता है। अगर हम पानी को बचाते हैं, हम धरती पर पूरे विश्व और जीवन को बचाते हैं। जल सार्वभौमिक द्रावक कहलाता है इसलिये जीवन की गुणवत्ता को आश्वस्त करने के लिये ये मुख्य घटक है। हमें एक-साथ मिलकर बिना इसको प्रदूषित किये केवल जरुरत के अनुसार पानी इस्तेमाल करने की एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिये। पानी में दूसरी गंदगियों और औद्योगिक प्रदूषकों को मिलने से रोकने के द्वारा जल प्रदूषण से हमें हमारे जल को बचाना चाहिये। यहाँ पर उचित प्रदूषण प्रबंधन होना चाहिये जिसका सभी को पालन करना l
ये सभी के लिये बिल्कुल साफ है कि धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिये जल बहुत ही जरूरी है। जीवन जीने से संबंधित हमारी सभी क्रियाओं के लिये जल की आवश्यकता है। हमलोग धरती पर चारों तरफ़ (धरती का लगभग तीन-चौथाई भाग) से पानी से घिरे हुए हैं इसके बावजूद हमलोग भारत और दुनिया के दूसरे देशों में पानी की समस्या से जूझ रहें हैं; क्योंकि महासागर में लगभग पूरे जल का 97% नमकीन पानी है, जो इंसानों के उपयोग के लिये सही नहीं है। धरती पर मौजूद पूरे जल का केवल 3% ही उपयोग लायक है (जिसका कि 70% बर्फ की परत और ग्लेशियर के रुप में है और 1% जल ही पीने लायक पानी के रुप में उपलब्ध है)।
इसलिये, हमें धरती पर स्वच्छ जल के महत्व को समझना चाहिये और अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिये कि हम पानी की बर्बादी करने के बजाय उसे बचायें। हमें अपने स्वच्छ जल को औद्योगिक कचरे, सीवेज़, खतरनाक रसायनों और दूसरे गंदगियों से गंदा होने और प्रदूषित होने से बचाना चाहिये। पानी की कमी और जल प्रदूषण का मुख्य कारण हमेशा बढ़ती जनसंख्या और तेजी से बढ़ता औद्योगिकीकरण और शहरीकरण है। स्वच्छ जल की कमी के कारण, निकट भविष्य में लोग अपनी मूल जरुरतों को भी पूरा नहीं कर सकते हैं। भारत के कुछ राज्यों (जैसे राजस्थान और गुजरात का कुछ भाग) में महिलाएँ और लड़कियाँ साफ पानी के लिये लंबी दूरी तय करती हैं। हाल ही में हुए अध्ययनों के अनुसार, ऐसा पाया गया कि लगभग 25% शहरी जनसंख्या की साफ पानी तक पहुंच नहीं है। “जल संरक्षण, जीवन बचाओ और विश्व बचाओ” के उद्देश्य को बनाने के द्वारा सबसे अधिक उपयुक्त तरीकों के माध्यम से स्वच्छ पानी की कमी से निपटने के लिये हमें एक-साथ आने की जरुरत है।
धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना जल के जीवन सभव नहीं है। पूरे ब्रह्माण्ड में एक अपवाद के रुप में धरती पर जीवन चक्र को जारी रखने में जल मदद करता है क्योंकि धरती इकलौता अकेला ऐसा ग्रह है जहाँ पानी और जीवन मौजूद है। पानी की जरुरत हमारे जीवन भर है इसलिये इसको बचाने के लिये केवल हम ही जिम्मेदार हैं। संयुक्त राष्ट्र के संचालन के अनुसार, ऐसा पाया गया है कि राजस्थान में लड़कियाँ स्कूल नहीं जाती हैं क्योंकि उन्हें पानी लाने के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जो उनके पूरे दिन को खराब कर देती है इसलिये उन्हें किसी और काम के लिये समय नहीं मिलता है।
Answer:
Water is used as a resource for agriculture, industries, transport, energy and domestic use. The conservation of water is the conservation of life. Water is a cyclical resource that can be recycled and recycled scientifically. Water on earth is available from rain and snow. If water is used judiciously, it will never be less for us. But in some parts of the world, there is a shortage of water.
Explanation:
water conservation
Water is used as a resource for agriculture, industries, transport, energy and domestic use. The conservation of water is the conservation of life. Water is a cyclical resource that can be recycled and recycled scientifically. Water on earth is available from rain and snow. If water is used judiciously, it will never be less for us. But in some parts of the world, there is a shortage of water. The natural sources of water are rain, snow and Om water. Rainwater flows and reaches rivers and streams. For its use, water can be stopped by building a dam. Most of the water is used for irrigation in agriculture. If it is possible to save the water used in irrigation, then it can be available in large quantities for other purposes as well. Dams caused by percolation can be prevented by paving the canals. The sprinkler is a means of effective irrigation, it saves water and irrigation can be done on high and low land also. Although it takes a lot of capital, but water losses due to evaporation and discharge can be prevented. water is poured into the roots of plants through perforated tubes inside the ground, this can prevent losses due to evaporation.
There is a huge demand for water in industries. Reducing it would have two benefits. Firstly, it can meet the water demand of other segments of the industry. Second, the amount of contaminated water released by these industries into rivers and streams will be reduced. Water is used for cooling in most industries. It is not necessary that clean and pure water should be used for this work. Refined water can be used for this purpose. The quantity of clean water can be conserved by using this water again and again. Domestic demand for water can also be reduced by conservation methods.
learn more about it
brainly.in/question/6089613
brainly.in/question/14484172
#SPJ2