Hindi, asked by mutturajathani, 11 months ago

Jal Sanrakshan ke liye ek nibandh likhiye in hindi​

Answers

Answered by garima991
6

Answer:

hope this helps u

it is from google

you can find it yourself

Attachments:
Answered by Priatouri
6

जल संरक्षण पर निबंध इस प्रकार है

Explanation:

जल पृथ्वी पर मौजूद सभी प्राकृतिक संसाधनों में से एक है। यह पारिस्थितिकी तंत्र का आवश्यक घटक है। ये पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवित प्राणियों के जीवन के लिए आवश्यक है। पानी का उपयोग न केवल पीने और जीवित रहने के लिए किया जाता है अपितु इसका उपयोग कई अन्य आवश्यक कामों में भी किया जाता है जैसे कपड़े धोने, जानवरों, अनाज, सफाई आदि में। इस प्रकार पानी का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसलिय समस्त मानव जाति के लिए पानी का संरक्षण करना न केवल समय की मांग बन गई है बल्कि ये एक ऐसी आवश्यकता भी बन गई है जिसे हम नजरअंदाज कर के नहीं जी सकते।

आधुनिक समय में उद्योगों के विकास से विश्व में एक प्रतियोगिता की लहर सी उठी गयी है जिस कारण  जल संसाधनों का प्रदूषण बढ़ गया है। परन्तु यदि हम जल संरक्षण करें और कुछ ऐसी आदते अपनाये जिससे पानी की संरक्षण किया जा सके तो हम इस संसाधन को नष्ट होने से बचा सकते हैं। यदि हम कुछ नियंत्रित तरीको से पानी का उपयोग करें जैसे वे बर्तन धोते समय कम से कम पानी का उपयोग करें या अपने दाँत ब्रश करते समय हम कम पानी का उपयोग कर सकते हैं। हम पानी की बचत कम-प्रवाह शावर और शौचालय, कच्चा पानी फ्लशिंग, स्वचालित नल आदि द्वारा कर सकते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

बारिश का एक दिन पर निबन्ध।

https://brainly.in/question/12863248  

Similar questions