Hindi, asked by golu4026, 1 year ago

जलाशयों में कमरों का वर्णन कौन किए हैं

Answers

Answered by sumaylamansuri
0
अवसादन के कारण होने वाली हानियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि बाँध निर्माण से पूर्व बाँध के अभिकल्पन के समय अवसादन को भी ध्यान में रखा जाये तथा जलाशय अवसादन का अभियांत्रिक पद्धतियों एवं सुदूर संवेदी तकनीकों से उपयुक्त प्रबन्धन किया जाये, जिससे अवसादन के कारण होने वाली हानियों को न्यूनतम किया जा सके।

प्रस्तुत प्रपत्र में अवसादन के कारण जलाशय पर होने वाले प्रभावों, अवसादन प्रबंधन तथा भारतीय जलाशयों में अवसादन दर की गणना की गई है। इसके अतिरिक्त भारतीय जलाशयों में वास्तविक एवं अभिकल्पित दर की परस्पर तुलना तथा अवसाद एकत्रीकरण के कारण जलाशय की संचयन क्षमता पर पड़ने वाले प्रभावों का भी अध्ययन किया गया है।
Similar questions