Social Sciences, asked by annny7455, 10 months ago

Jal swavlamban ki avashyakta kyon hai

Answers

Answered by Anonymous
1

राजस्थान में पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या है. प्रदेश के थार रेगिस्तान के कुछ इलाकों में यह समस्या काफी गंभीर है. इसकी सबसे ज्यादा मार गर्मियों के मौसम में पड़ती है, जब लोगों को पानी के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है.

अब धीरे-धीरे स्थिति बदल रही है. जनवरी 2016 से राजस्थान में 'मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान' की शुरूआत की गई. इसका मकसद वर्षा के पानी को बर्बाद होने से बचाना और इसका संरक्षण करना है.

इस पानी का इस्तेमाल लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए किया जाता है.

इससे प्रदेश के किसान, खेत और पशुपालकों व पशुओं की भी मदद हो रही है. इस अभियान के तहत बारिश के पानी की एक-एक बूंद को सहेज कर जल आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है.

PLEASE MAKE ME AS A BRAINLIST ANSWER

Similar questions