जल द्वारा मृदा की ऊपरी परत को हटाना क्या कहलाता है
Answers
Answered by
2
जल द्वारा मृदा की ऊपरी परत को हटाना मृदा अपरदन कहलाता है। मृदा अपरदन से तात्पर्य मृदा एवं मृदा कणों के ऐसे विस्थापन और परिवहन से है, जो जल अथवा वायु अथवा गुरुत्व बलों के कारण होता है। जल और वायु द्वारा मृदा का सबसे ज्यादा अपरदन होता है। जल की अधिकता के कारण जल द्वारा मृदा का अपरदन होता है और इस प्रक्रिया में मृदा कण भूमि की ऊपरी सतह से विस्थापित होते जाते हैं और मृदा की ऊपरी सतह से मृदा कणओं के विस्थापन की प्रक्रिया ही मृदा अपरदन कहलाती है।
Similar questions