Science, asked by gbgopalbishnoip6vfwq, 1 year ago

जल धारण क्षमता सर्वाधिक होती है ? ---- 1 बलुई मृदा 2 मृण्मय मृदा 3 दुमटी मृदा 4 बालू व दोमट के मिश्रण में।

Answers

Answered by sneharani2
18
your answer is option number 1 balui mrida
Answered by omegads03
8

मृण्मय मृदा में जल धारण क्षमता सर्वाधिक होती है ।  मृण्मय मृदा में मुख्य रूप से phyllosilicate खनिज होते हैं जिनमें खनिज संरचना में फंसने वाले पानी की चर मात्रा होती है। कण आकार और ज्यामिति के साथ-साथ पानी की सामग्री के कारण प्लास्टिक के होते हैं, और सूखने या फूटने पर कठोर, भंगुर और प्लास्टिक रहित हो जाते हैं। मिट्टी की सामग्री पर निर्भर करते हुए  मृण्मय मृदा को विभिन्न रंगों में पाया जा सकता है, सफेद से सुस्त तक भूरे या भूरे रंग से गहरे नारंगी-लाल।

Similar questions