जलोढ़ मिटटी की विशेषताएँ बताइये|
Answers
Answer:
जलोढ़, अथवा अलूवियम उस मृदा को कहा जाता है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा कहीं अन्यत्र जमा किया गया हो। यह भुरभुरा अथवा ढीला होता है अर्थात् इसके कण आपस में सख्ती से बंधकर कोई ठोस शैल नहीं बनाते। जलोढ़क से भरी मिट्टी कोजलोढ़ मृदा या जलोढ़ मिट्टी कहा जाता है।
Explanation:
जलोढ़, अथवा अलूवियम उस मृदा को कहा जाता है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा कहीं अन्यत्र जमा किया गया हो। यह भुरभुरा अथवा ढीला होता है अर्थात् इसके कण आपस में सख्ती से बंधकर कोई ठोस शैल नहीं बनाते।
जलोढ़क से भरी मिट्टी को जलोढ़ मृदा या जलोढ़ मिट्टी कहा जाता है। जलोढ़ मिट्टी प्रायः विभिन्न प्रकार के पदार्थों से मिलकर बनी होती है जिसमें गाद (सिल्ट) तथा मृत्तिका के महीन कण तथा बालूतथा बजरी के अपेक्षाकृत बड़े कण भी होते हैं।
-नदियों द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी बाढ़ में उसकी बेसिन में बिछ जाती है
- समुद्री लहरें अपने तटों पर भी ऐसी ही मिट्टी की परतें जमा कर देती हैं।