Geography, asked by lalarammeena7188, 1 month ago

जल उपलब्धता जलवायु व मृदाँए को किस कारक के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है

Answers

Answered by ayubpasha5786
7

Answer:

क प्राकृतिक कारक-इन कारकों में शामिल हैं- भूमि की बनावट, जलवायु, ढाल की दिशा, मृदा की सामर्थ्य, जलवायु, अपवाह, भू-जल स्तर आदि। इन कारकों का प्रभाव आवासीय मकानो के बीच की दूरियों तथा उनके प्रकार इत्यादि पर पड़ता है।

Answered by bhatiamona
0

जल उपलब्धता, जलवायु, व मृदा इनको किस कारक के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है​?

जल उपलब्धता, जलवायु व मृदा इनको ‘भौतिक कारक’ के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है​।

व्याख्या :

जल उपलब्धता, जलवायु व मृदा को भौतिक कारकों के अंदर अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। यह भौतिक कारक ही अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की जीवन स्थिति के लिए उत्तरदाई होते हैं। यह भौतिक कारक हर जगह सम्मान अवस्था में नहीं पाए जाते, इसी कारण हर जगह लोगों का जीवन स्तर भिन्न-भिन्न होता है। कहीं पर इन संसाधनों की उपलब्धता सुलभ होती है। वहाँ के लोगों का जीवन आसान होता है। कहीं कहीं यह संसाधन से सुलभ नहीं होते और वहां के लोगों को अपने जीवन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।

Similar questions