Geography, asked by shivm4329, 2 months ago

जल उपलब्धता, जलवायु वह मर दाई को किस कारक के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है​

Answers

Answered by singhneeraj5674
6

Answer:

भौतिक कारक , आर्थिक कारक ,सामाजिक कारक , ग्रामीण कारक

Answered by bhatiamona
0

जल उपलब्धता, जलवायु, व मृदा इनको किस कारक के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है​?

जल उपलब्धता, जलवायु व मृदा इनको ‘भौतिक कारक’ के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है​।

व्याख्या :

जल उपलब्धता, जलवायु व मृदा को भौतिक कारकों के अंदर अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। यह भौतिक कारक ही अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की जीवन स्थिति के लिए उत्तरदाई होते हैं। यह भौतिक कारक हर जगह सम्मान अवस्था में नहीं पाए जाते, इसी कारण हर जगह लोगों का जीवन स्तर भिन्न-भिन्न होता है। कहीं पर इन संसाधनों की उपलब्धता सुलभ होती है। वहाँ के लोगों का जीवन आसान होता है। कहीं कहीं यह संसाधन से सुलभ नहीं होते और वहां के लोगों को अपने जीवन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।

Similar questions