जल वितरण की अनियमितता और अपर्याप्त की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के जल बोर्ड के मुख्य अभियंता को पत्र लिखें
Answers
Answered by
3
Explanation:
सेवा में
महापौर महोदय
आगरा नगर निगम
आगरा(उ.प्र.)
विषय: जलापूर्ति की समस्या
मान्यवर,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान हरिपर्वत क्षेत्र में हो रहे अनियमित एवं अपर्याप्त जल-वितरण से हो रही असुविधाओं की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
इस क्षेत्र में नलों में पानी आने का कोई निश्चित समय नहीं है। पानी 10-15 मिनट के लिए ही आता है। इतने कम समय मंे हम आवश्यकता के अनुरूप जल नहीं भर पाते हंै। छत पर रखी टंकी में तो पानी चढ़ ही नहीं पाता। इस स्थिति से यहाँ के निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।
आशा है आप इस समस्या का हल तुरंत कर यहाँ के निवासियों को राहत पहुँचाएँगे।
सधन्यवाद
भवदीय
राजनीकांत (सचिव)
हिरपर्वत निवासी संघ, आगरा
दिनांक…………………
Similar questions