जल विद्युत उत्पादन के कौन-कौन से मुख्य कारक हैं?
Answers
Answer:
गिरते हुए या बहते हुए जल की उर्जा से जो विद्युत उत्पन्न की जाती है उसे जलविद्युत (Hydroelectricity) कहते हैं। सन् २००५ में विश्व भर में लगभग ८१६ GWe (जिगावाट एलेक्ट्रिकल) जलविद्युत उत्पन्न की जाती थी जो कि विश्व की सम्पूर्ण विद्युत उर्जा का लगभग २०% है। यह बिजली प्रदूषण रहित है। एवं यह पर्यावरण के अनुकूल है।
जल विद्युत उत्पादन में बहुत बड़े जमीन कि जरूरत होती है। इस जमीन में बारिश के पानी की इकठ्ठा किया जाता है।
जल विद्युत उत्पादन करने हेतु डैम का निर्माण होता है। डैम में पानी को जमा किया जाता है। डैम में कई दरवाजे लगे होते हैं।
पानी को काफी तेज धार से गिराया जाता है जिससे बिजली उत्पादन करने वाला यंत्र घूमने लगता है। विज्ञान के नियम के अनुसार इसके घूमने से बिजली यानी विद्युत का उत्पादन होता है।
डैम बनाने में बहुत उपजाऊ जमीन बर्बाद हो जाते हैं। वन वनस्पति सब खत्म हो जाते हैं। डैम बनाने से कभी कभी बाढ़ आने का भी खतरा होता है।
इस प्रक्रिया को हम पन बिजली उत्पादन भी कहते हैं। विद्युत के विभिन्न उत्पादन प्रणाली में एक यह भी है।