जलीय पौधों के विशिष्ट लक्षण लिखिए
Answers
Answered by
8
जलीय पौधों के विशिष्ट लक्षण
- इन पौधों के तनों एवं पत्तियों की बाह्य त्वचा (Epidermis) के ऊपर एक मोटी उपत्वचा (Cuticle) पाई जाती है।
- इनकी बाह्य त्वचा (Epidermis) बहुस्तरीय (Multilayered) भी हो सकती है। ...
- बाह्य त्वचा की भित्तियों का मोटा होना, इससे वाष्पोत्सर्जन की दर कम हो जाती है।
Answered by
0
जलीय पौधों के विशिष्ट लक्षण लिखिए।
जलीय पौधे की निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं।
- जलीय पौधे पूरी तरह जल में स्थित होते हैं और अपने जीवन यापन के लिए पोषक तत्वों को तथा कई तरह की गैसों को सीधे जल अवशोषित करते हैं।
- जलीय पौधों का थोड़ा सा हिसाब से बाहर भी होता है जिसके माध्यम से आवश्यक ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं।
- जलीय पौधे की जड़ें इस प्रकार विशेष रूप से बनी होती हैं कि वह पानी के अंदर सांस ले सकें, इन जड़ों न्यूमोटोफोरस को कहा जाता है।
- जलीय पौधों एक महत्वपूर्ण कारक उनकी जल जनित वातावरण और विकसित होने की क्षमता होती है।
- जलीय पौधे शुष्क वातावरण के अनुसार स्वयं को अनुकूलित कर सकते हैं, क्योंकि जलीय पौधों के पास पानी का कम क्षरण करने की क्षमता होती है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/23920207
निम्न में से द्विबीजपत्री पौधा है-
(अ) प्याज
(ब) घास
(द) सरसों
(स) केला
https://brainly.in/question/12542526
श्वसन जड़े पाई जाती है?
A. राइजोफोरा में
B. आम में
C. बरगद में
D. डहेलिया में
Similar questions