Social Sciences, asked by Sanjayact, 6 months ago

जलियाँवाला बाग घटना का लोगों पर पड़े प्रभावों की व्याख्या कीजिए। ​

Answers

Answered by Srikar777777
1

Answer:

Hey frnd follow me plzzzzzzzzzzzzzzzzz yaar follow

Explanation:

Hey frnd say questions in English plzzz I am from telugu and follow me.

I am following u then u follow me

Answered by arshbeerkaur33
2

आज मैं आपको सुनाने जा रही हूं जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी भारत के पंजाब प्रांत के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 बैसाखी के दिन हुआ था । रोलेट एक्ट के विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी । जिसमें जनरल डायर नामक एक अंग्रेज ऑफिसर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियां चलवा दी । जिसमें 400 से अधिक व्यक्ति मरे और 2000 से अधिक घायल हुए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में 484 शहीदों की सूची है जबकि जलियांवाला बाग में कुल 388 शहीदों की सूची है ब्रिटिश राज के अभिलेख इस घटना में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात स्वीकार करते हैं । जिनमें से 337 पुरुष 41 नाबालिग लड़के और एक 6 सप्ताह का बच्चा था । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हजार से अधिक लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए । यदि किसी एक घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डाला था तो मैं घटना यह जघन्य हत्याकांड ही था । माना जाता है कि यह घटना ही भारत में ब्रिटिश शासन के अंत की शुरुआत बनी । 1997 में महारानी एलिजाबेथ ने इस स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी 2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून भी इस मार्ग पर आए थे विजिटर्स बुक में उन्होंने लिखा कि ब्रिटिश इतिहास की एक शर्मनाक घटना है ।

Similar questions