Hindi, asked by chahal8936, 3 months ago

जलियाँवाला बाग हत्याकांड के ऊपर लिखे गए गाने की उस पंक्ति
को चुनिए जो आपके अनुसार भारत की एकता को निश्चित रूप से
झलकाती है।​

Answers

Answered by tanyakumari110041
3

Answer:

मेरे विचार से जालियाँवाला बाग हत्याकांड के उपर लिखे गए गाने में निम्नलिखित पंक्ति में भारत की एकता की निश्चित रूप से झलक मिलती है।

हिंदू औ’ मुस्लिमों की, होती है आज होली

बहते हैं एक रंग में, दामन भीगो के जना

इतिहास की किताबों में यह उल्लेख मिलता है कि जलियाँवाला बाग में उस दिन सभी समुदायों के लोग वैशाखी के मेले में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। उस दिन लोग निहत्थे शांतिपूर्ण सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में सभा कर रहे थे। उसी समय उस निहत्थी भीड़ पर गोला बारूद चलाए जाने लगे। सभी समुदाय के लोगों ने मौत आने तक अपनी एकता का प्रदर्शन किया

Explanation:

Similar questions