Social Sciences, asked by akash47369, 10 months ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर सहित टिप्पणी लिखिए ​

Answers

Answered by sonasingh9
52

Answer:

जलियावाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में बैशाखी के दिन हुआ था ।इस दिन सभी लोग रॉलेट एक्ट के खिलाफ इक्क्ठा हुए थे ।इस कानून के तहत अंगरेज़ किसी भी भारतीय नागरिक को केवल सन्देह मात्र होने से जेल की काल कोठरी में डाल देते थे उर से इनके मुकदमे की सुनवाई में न वकील दिए जाते थे न ही कोई सहयोग।इसलिए इसे काला कानून भी कहा जाता है।इसी कानून के खिलाफ जलियावाला बाग में सभा हो रही थी जिसमें हर वर्ग के सभी लोग बूढ़े बच्चे जवान सभी सम्मलित थे ।इसकी सूचना पाकर तत्कालीन पंजाब प्रांत के जनरल डायर ने निहत्थे लोगों पर फायरिंग का आदेश दे दिया जिसमें कुल 1300 लोग मारे गए।बाग से बाहर जाने का एक मात्र रास्ते को बंद कर फायरिंग करने का आदेश दिया गया ।इसलिए जान बचाने के लिए कई सारे लोग बाग के कुएं में कूद गए लेकिन अफसोस कोई बच न सका।आज भी उस घटना के ज़ख्म हरे ही हैं।

Answered by Anonymous
6

Answer:

Your Ouestion's Answer

Attachments:
Similar questions